कैंट विधायक एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने देर रात्रि को साई लोक फेज 1 की मुख्य सड़क पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।
कपूर ने कहा कि विधानसभा की हर सड़क को सही करना मेरा कर्तव्य है और इस दिशा में मैं ,कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है किसी भी क्षेत्र में सड़क ठीक हो ये मेरी पहली प्राथमिकता है ।
कपूर ने कहा कि साई लोक , चमन विहार में लगभग 70 लाख की सड़कों का कार्य चल रहा है और जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा । श्री कपूर ने कहा कि जहाँ भी सड़क में कोई कमी है हमारी सरकार उसे ठीक करेगी ।
इस अवसर पर धन राज छेत्री ( मंडल कोषाध्यक्ष) ,एस एस राठौर, चंद्रा साहब
, एस सी कपूर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम नेगी, सूरज बिष्ट जी भी मौजूद रहे ।