ऋषिकेश मंडल के अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल दिवाकर ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल दिवाकर अनुसूचित मोर्चा के लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता दिखाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन में किसी भी पद पर जुड़े व्यक्ति की विशेष भूमिका होती है एवं संगठन की विचारधाराओं एवं जन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी जिम्मेवारी होती है।
इस अवसर पर मुकेश ग्रोवर, रजनी बिष्ट, राकेश कुमार, शुभम चौधरी, अरुण दिवाकर, सौरभ चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।